महराजगंज। आनंदनगर कस्बे में स्थित फरेंदा स्टार हॉस्पिटल का शुक्रवार को एडिशनल सीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी दस्तावेजों की विस्तृत जांच की।
वहां के मरीजों और चिकित्सकों से भी गहनता से बातचीत कर आवश्यक जानकारियाँ ली। इस दौरान अस्पताल से जुड़े सभी दस्तावेजों के साथ कागजातों की भी जांच की। जांच में सभी दस्तावेज वैध पाए गए।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सकों के साथ फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय और स्वीपर मौजूद रहे। एडिशनल सीएमओ ने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं मरीजों से जानकारी लेते हुए विभिन्न विंदुओं पर पूछताछ भी की। अस्पताल में जांच पड़ताल से एडिशनल सीएमओ संतुष्ट दिखे।
इस मौके पर उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने और पूरे स्टाफ को यूनिफॉर्म में रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डॉक्टर प्रत्युष मणि त्रिपाठी, डॉक्टर तिलक श्रीवास्तव, डॉ इस्थियाक, फार्मासिस्ट /स्टाफ नर्स /वार्ड बॉय और स्वीपर की पूरी टीम मौजूद रहे।