
Bigg Boss 19 secret Couple : बिग बॉस 19 में आये दिन कुछ ना कुछ शॉकिंग सामने आता है। हालिया प्रोमो में जो कुछ भी अमाल मलिक और मालती चहर के बीच हुआ वो आपको हैरान करने वाला है। दरअसल अमाल मलिक को लेकर मालती चहर ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बाद वो चर्चा होने लगी है कि मालती अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हैं। इसको लेकर अक्सर सलमान खान अमाल मलिक को चिढ़ाते रहे हैं।
अब जो प्रोमों में हुआ है वो आपको हैरान कर देगा क्योंकि मालती का कहना है कि वो अमाल को काफी समय से जानती हैं। इस खुलासे के बाद सभी हैरान हैं।
इस प्रोमो में आप देखेंगे कि अमाल और मालती के बीच बहस जारी है। अमाल कहते हैं, "मालती जी, मंडली बैठा के फिर हमारी बातें कर रही हो।" शहबाज ने तान्या से पूछा कि अमाल ने उसे मालती के बारे में क्या बताया, तो उसने कहा, "एक बार मिला है, पांच मिनट के लिए बस।" अमाल ने मालती को गुस्से से कहा, "तू दुनिया को दिखाना चाहती है कि मैं बेवकूफ हूं।" मालती कहती है, "चार गाने सुनाये उसने मिल के, पांच मिनट?" अमाल को लगा कि उसका सीक्रेट खुलने वाला है तो वो गार्डन एरिया में निकल गया।
मालती पीछे गई और कहा, "बोलू क्या मैं पूरा? मेरे पापा को भी पता है कि हम कब मिले क्या नहीं, ठीक है। तुम कैमरे में कैसे झूठ बोल सकते हो, मैं दो मिनट में प्रूफ कर सकती हूं ये बात,तुमको पता है।" इसके बाद लोग हैरान हो जाते हैं। ऐसा लग रहा है कि इस शो में काफी जल्दी कुछ बड़े खुलासे होने वाले हैं।
इस प्रोमो को लेकर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''अमाल एक्सपोज हो रहा है बढ़िया है।'' एक ने लिखा, ''वह यहां बाहरी विषय क्यों ला रही है और इतना जुनून क्यों है।'' एक ने लिखा, ''अब बात बतंगड़ बनेगा।'' इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं।