
महराजगंज। जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम इटहिया में एक घर में अजगर के घुस जाने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि गांव निवासी रामअज्ञाया भारती के घर में अचानक एक बड़ा अजगर सांप घुस आया।
घर में अजगर को देख परिजन डर के मारे घर से बाहर भाग गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन्यजीव रक्षक रामबचन साहनी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
थोड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। वन विभाग ने सांप को सुरक्षित छोड़ने कि प्रक्रिया शुरू कर दी है।