Maharajganj News : दूर रेगिस्तान में क्या हुआ किस्मत अली के साथ ? दो महीने बाद गाँव में लौटा शव, छाया मातम

03 Nov 2025 18:55:37

खुटहा बाजार। सऊदी अरब कमाने गए मजदूर की मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। मजदूर की मौत के दो माह बाद शव मुडि़ला बाजार गांव लाया गया। इससे कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें : महराजगंज महोत्सव में 'बचपन की यादों' ने किया दिलों पर राज़, एक प्रस्तुति ने सबको किया निशब्द

पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुड़िला निवासी किस्मत अली नौ माह पहले सऊदी काम करने गए थे। सऊदी में वह बकरी चराने का काम करते थे। परिजनों ने बताया कि दो माह पहले एक युवक से नोकझोंक हो गई थी। उसने पत्नी को वीडियो कॉल कर गले में फंदा लगाकर जान दे दिया। एक दो दिन पत्नी ने यह बात छिपाई लेकिन फिर दो दिन बाद उसने सबको बता दिया, अब जाकर शव को भारत लाने की प्रक्रिया पूरी हो पाई ह। शव यहाँ आते ही गाँव में चीख पुकार मच गयी।

परिवार अब न्याय की मांग कर रहा है और जांच की उम्मीद लगाए बैठा है।



Powered By Sangraha 9.0