Maharajganj News : युवाओं ने लिया संकल्प ! ईमानदारी और सतर्कता से बनेगा सशक्त समाज
03-Nov-2025
Total Views |
फरेंदा। 'मेरा युवा भारत' महाराजगंज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में झिनकी देवी स्मारक पीजी कॉलेज फरेंदा में रविवार को सतर्कता सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वामी विवेकानंद युवा मंडल मथुरानगर, कम्हरिया खुर्द, सिधवारी, अलहदिया महादेवा आदि युवा मंडल के युवाओं को सतर्कता के बारे में बताया गया।
मुख्य अतिथि प्राचार्य दीपक साहनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने कहा कि जब समाज में भ्रष्टाचार, अनियमितताएं और अपराध जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, तब सतर्कता का महत्व और भी अधिक हो जाता है। सतर्कता का अर्थ केवल चौकसी रखना ही नहीं है, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना, गलत कार्यों का विरोध करना और समाज के प्रति सजग रहना भी है।
कार्यक्रम का संचालन हृदेश कुमार यादव ने किया। इस दौरान राजेश कुमार, संजय यादव, बिंद्रावन यादव, राजेश अग्रहरि, यशपाल गौतम, सतेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।