Maharajganj News : अचानक लगा ब्रेक और पलभर में हादसा… हरदीडाली चौराहे पर हुआ ये हादसा

30 Nov 2025 12:05:12

खनुआ।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे पर स्कूटी सवार एक दंपती दुर्घटना में घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : नौकरी का सपना बना मुसीबत का जाल ! नौकरी मिली नहीं 2.60 लाख भी गए

जानकारी के मुताबिक, सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली निवासी वसीम खान अपनी पत्नी सलमा खातुन के साथ नौतनवा किसी काम से स्कूटी से जा रहे थे। स्कूटी के आगे एक बाइक जा रही थी। बाइक के अचानक रुकने से अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार दंपती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आगे जा रहा बाइक चालक मौका देखकर फरार हो गया। खनुआ चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।


Powered By Sangraha 9.0