Maharajganj News : ग्राम पंचायत का शौचालय बना खतरे का अड्डा, प्रशासन आखिर जागेगा कब ?

30 Nov 2025 11:48:46

परसामलिक। नौतनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिपरहिया का सामुदायिक शौचालय साफ-सफाई के अभाव में बदहाल हो गया है। नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। देखरेख के अभाव में सामुदायिक शौचालय के दीवारों के प्लास्टर टूट कर गिर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बृजनमगंज में अचानक बदली बाजार की तस्वीर… दुकानदारों को क्यों करना पड़ा रातों-रात शिफ्ट?

जानकारी के मुताबिक, सामुदायिक शौचालय की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराजगी है। ग्रामीण अखिलेश, रामसमुझ, दिनेश और अजय आदि का कहना है कि शौचालय की हालत ऐसी है कि उसका इस्तेमाल करना बीमारियों को न्योता देने जैसा है।

साफ-सफाई नहीं होने के कारण अगल-बगल रहने वाले लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने बताया कि शौचालय की सफाई व देखरेख के लिए समूह की महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है, अगर गंदगी पाई गई, तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0