Maharajganj News : किराये के मकान में डायलिसिस टेक्नीशियन ने क्या किया जो मच गया हड़कंप

04 Nov 2025 07:09:05

महराजगंज। शहर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत डायलिसिस टेक्नीशियन का शव किराए के मकान में फंदे से लटका मिला। युवक की पहचान गोंडा जनपद निवासी महेश यादव (35) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें : दूर रेगिस्तान में क्या हुआ किस्मत अली के साथ ? दो महीने बाद गाँव में लौटा शव, छाया मातम

जानकारी के अनुसार, महेश यादव शहर के एक निजी अस्पताल में डायलिसिस टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। वह पिछले कुछ महीनों से शास्त्री नगर मोहल्ले में किराए पर अकेले रहते थे। सोमवार की सुबह जब वह अस्पताल नहीं पहुंचे तो अस्पताल के कुछ कर्मचारी उनके कमरे पर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद कर्मचारियों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर छत की कुंडी से फंदे से लटक रहे शव को नीचे उतरवाया। सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि एक निजी अस्पताल के डायलिसिस टेक्निशियन की मौत के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद जानकारी मिल सकेगी।


Powered By Sangraha 9.0