Madhuri Dixit Trolling : टोरंटो में नाराज़ हुए माधुरी के फैंस, ये है बड़ी वजह

04 Nov 2025 12:04:44

Madhuri Dixit Trolling : धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित आज भी अपनी खूबसूरती और लुक्स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। माधुरी की फिल्में और उनके गाने आज भी लोग देखना पसंद हैं। बता दें कि माधुरी 58 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी उनका डांस लोगों को दीवाना बना देता है। इसी वजह से माधुरी 'यूएस फैन मीट' और 'ग्रीट टूर' पर हैं।

बीते दिन कनाडा के टोरंटो में उनका एक कार्यक्रम था। हैरानी वाली बात यह है कि वह अपने ही कार्यक्रम में तीन घंटे देरी से पहुंचीं। एक्ट्रेस का ऐसा व्यवहार लोगों को जरा भी पसंद नहीं आया। इस इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और फैन्स भी माधुरी को उनके गैरजिम्मेदार व्यवहार के लिए उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ा एक्शन : जिले में रात को पुलिस की पैदल गश्त, जनता को मिला सुरक्षा का भरोसा

माधुरी के टूर की क्लिप शेयर करते हुए टेक्स्ट ओवरले ने लिखा- 'अगर मैं आपको एक सलाह देना चाहूं तो मैं आपको यही कहूंगी कि आप माधुरी दीक्षित के टूर में ना जाएं और अपने पैसे बचाएं।'

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि कार्यक्रम 7:30 बजे से शुरू होना था, लेकिन माधुरी दीक्षित स्टेज पर 10 बजे पहुंचीं जिस वजह से फैन्स उनसे काफी नाराज दिखे। एक यूजर ने यह तक कह दिया कि मुझे नहीं पता कि इसमें माधुरी की गलती थी या ऑर्गनाइजर्स की, लेकिन इतना ज्यादा शो लेट शुरू हुआ। पूरी तरह से समय और पैसों की बर्बादी हुई ऐसों के खिलाफ तो लीगल एक्शन लेना चाहिए।

आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित से पहले सिंगर नेहा कक्कड़ भी अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट में लेट पहुंची थीं। जिस वजह से नेहा कक्कड़ को जमकर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। इतना ही नहीं नेहा कक्कड़ तो स्टेज पर जाते ही रोने लगी थीं। ऑर्गनाइजर्स का कहना था कि नेहा धूम्रपान कर रही थीं, जिस वजह से उन्हें देरी हुई। नेहा पर प्रतिबंध भी लगाया गया है।


Powered By Sangraha 9.0