Gorakhpur News : इलाज के लिए अपनी नवजात बच्ची को लेकर भटका पिता, लेकिन हाथ में आयी मौत, पढ़िए डिटेल्स

04 Nov 2025 18:53:55

गोरखपुर
। क्षेत्र के रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नवजात बच्ची की मौत के मामले में अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन ने सीधे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत पत्र में कहा गया है कि बिक्की पुत्र रामधनी की नवजात पुत्री का जन्म 8 अक्टूबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैम्पियरगंज में हुआ था। जन्म के बाद तबियत बिगड़ने पर उसे न्यू अरांश हॉस्पिटल जो कि सोनौली रोड कैम्पियरगंज में स्थित है, में रेफर किया गया। वहां उसे कुछ दवा लिखी गयी, जो उसी हॉस्पिटल से लेकर बच्ची को दी गयी। लेकिन दवा पिलाने के बाद बच्ची की तबियत सुधरने की जगह और ज़्यादा ख़राब हो गयी, इसपर अस्पताल के जिम्मेदार लोगों ने कहा कि अब वे कुछ नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें : बड़ा एक्शन : जिले में रात को पुलिस की पैदल गश्त, जनता को मिला सुरक्षा का भरोसा

बच्ची की तबियत लगातार ख़राब होती गयी और उसका पिता उसे लेकर दर दर भटकता रहा। अंत में उसे ११ अक्टूबर को गोरखपुर एम्स ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।

पिता बिक्की का आरोप है कि उसकी बच्ची की मौत इलाज में लापरवाही के चलते हुई है। पीड़ित परिवार ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जांच और सख्त कार्रवाई कि मांग की है। परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद अबतक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।


Powered By Sangraha 9.0