Maharajganj News : हरिहरपुर में रेशम क्रांति ! चौथे दिन के प्रशिक्षण में हुए ये खुलासे

04 Nov 2025 10:21:28


मिठौरा। रेशम केंद्र हरिहरपुर में सोमवार को रेशम विभाग के अधिकारियों ने रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चौथे दिन किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सहायक रेशम निदेशक समर बहादुर सिंह ने कहा की शहतूती, एरी और टसर सहित तीन प्रकार के रेशम का उत्पादन प्रदेश भर में होता है।

यह भी पढ़ें : यादगार पल : महराजगंज महोत्सव में भाग लेने वाले बच्चों को मिले पदक और प्रमाणपत्र

शहतूती एवं एरी रेशम उत्पादन में कीटपालन गृह एवं उपकरणाें की आवश्यकता होती है। केंद्रीय रेशम बोर्ड भारत सरकार के रेशम वैज्ञानिक डॉ. डीएन सिंह ने कहा की शहतूती एवं एरी रेशम कीटपालन की फसल करीब एक माह में होती है। इस अवसर पर रामलखन मौर्या, वरुण कुमार सिंह, रविशंकर गुप्ता, नाथू, मेजर निषाद, विनय सहानी मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0