सिंदुरिया। मिठौरा क्षेत्र की ग्राम सभा बंसवार में साफ-सफाई की किल्लत और विकास कार्य को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन किया। ग्रामीणों का कहना है कि दो टोलों को मिलाकर गांव की लगभग 2400 की आबादी है, लेकिन बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं।
गांव की नालियां गंदगी से भरी हैं। जलभराव से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। कीचड़ और दुर्गंध के बीच लोगों को रोजाना आवागमन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सफाईकर्मी महीनों से गांव में नजर नहीं आया, जिससे कूड़े का ढेर और संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है।
आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बेहद खराब है। केंद्रों और शौचालयों की साफ-सफाई नहीं होती। बच्चों को पोषाहार मात्र औपचारिकता तक सीमित रह गया है। गांव में बने अन्नपूर्णा भवन आवारा पशुओं का ठिकाना बन चुका है।
मनरेगा के तहत बन रहा पार्क भी उपेक्षा का शिकार है। गेट पर रखा पुआल पार्क की बदहाली की कहानी बयां करने के लिए पर्याप्त है। ग्रामीण रामाज्ञा, झिनक, सधई, श्रीराम, बृजेश, पहू, रामसेवक, नाथू, देवीदीन समेत कई लोगों का कहना है कि पंचायत में साफ-सफाई से लेकर निर्माण कार्य तक सब ठप है।