Maharajganj News : हो जाएं तैयार ! बस 10 दिन में ही पड़ेगी दिसंबर वाली ठंड
05-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। अक्तूबर माह के अंतिम दिनों में हुई बारिश के बाद बढ़ी हल्की ठंड दूसरे पखवाड़े में गहराएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी शुरू है इससे मैदानी क्षेत्र में ठंडी हवा न सिर्फ तापमान लुढ़काएगी बल्कि कोहरे की चादर भी घनी करेगी।
ठंड की दस्तक इस बार समय से पहले अक्तूबर के दूसरे सप्ताह से प्रभावी हुई जो छठ तक पहुंचते-पहुंचते बारिश के चलते मजबूत हो चुकी है। एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के साथ 15 नवंबर से पहले मैदानी क्षेत्र में बारिश की संभावना है। ऐसे में दिसंबर जैसी ठंड इस बार नवंबर के दूसरे पखवाड़े से ही शुरू होकर अपना दायरा बढ़ाएगी।
मंगलवार को जनपद में धूप जरूर खिली लेकिन यह हल्की व बादलों से प्रभावित दिखी। अधिकतम 30 व न्यूनतम तापमान 22 रिकार्ड किया गया लेकिन यह तापमान आने वाले दिनों में नहीं रहने वाला। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान के प्रभाव के चलते पूर्व यूपी के तराई बेल्ट में लगभग चार दिन रुक-रुक कर बारिश हुई।
इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। एक बार फिर छह नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादलों की आवाजाही शुरू है। विक्षोभ से पहाड़ पर बर्फबारी शुरू हो जाएगी। इसका प्रभाव मैदानी क्षेत्र की आबोहवा प्रभावित करेगी और दिसंबर जैसी ठंड नवंबर के दूसरे सप्ताह प्रभावी हो जाएगी