
परसामलिक। ग्राम पंचायत बिषखोप, टोला पेड़ारी निवासी अधेड़ का शव मंगलवार को गांव के सिवान में सागौन के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, रामदास (44) का किसी बात को लेकर सोमवार को उसकी पत्नी से विवाद हुआ था जिस पर सोमवार की रात लगभग 10 बजे नाराज होकर वह घर से निकल गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नही चला।
मंगलवार की सुबह सिवान की तरफ जा रहे युवकों ने सागौन के पेड़ से लटकता हुआ शव देखा। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव की पहचान कर उसकी पत्नी को जानकारी दी। पति के शव को देख पत्नी मंजू बेहोश हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।