Maharajganj News : खतरे की राह अब होगी सुरक्षित, दो जर्जर पुल टूटेंगे, 13 करोड़ की परियोजना से बदलेगा सफर
05-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। शहर के हनुमानगढ़ी-बभनौली-भिटौली मार्ग पर स्थित नहर पर एक करोड़ 18 लाख रुपये नया पुल बनेगा। वर्तमान में पुल जर्जर हो चुका है। वहीं दूसरा पुल परतावल क्षेत्र के चौपरिया बांसपार गांव के पास बनेगा। इस पुल के निर्माण पर करीब 66 लाख रुपये खर्च होंगे। दोनों पुलों के बन जाने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। वहीं सिरसिया-गोड़धोआ-पटखौली मार्ग की छह किलोमीटर सड़क को चौड़ा करने के लिए 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ी-बभनौली-भिटौली मार्ग पर करीब चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुराना पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है। वर्षों पहले बने इस पुल की हालत अब इतनी खराब हो गई है कि भारी वाहनों का गुजरना तो दूर, दोपहिया वाहन चालकों को भी जान जोखिम में डालकर पुल का पार करना पड़ता है।
ग्रामीण अजीत कुमार ने बताया कि पुल की हालत इतनी खराब है कि हर बार गुजरते समय यह डर बना रहता है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए। बारिश के मौसम में तो इस पर पानी भर जाता है और पुल के नीचे की मिट्टी भी कटने लगी है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग से इसकी मरम्मत की मांग की थी। अब विभाग की ओर से इस पुल को तोड़कर नए सिरे से निर्माण करने की योजना तैयार की गई है।
इसी तरह दूसरा पुल परतावल क्षेत्र के चौपरिया-बांस पार के पास स्थित है। यह पुल भी लंबे समय से खराब हालत में है। पुल की सतह जगह-जगह से टूटी हुई है किनारों की रेलिंग उखड़ चुकी है। ग्रामीण विशाल कुमार ने बताया कि यह पुल अब बेहद खतरनाक हो गया है। आए दिन कोई न कोई वाहन फंस जाता है या गिरने से बचता है। बरसात के दौरान यहां से गुजरने में परेशानी होती है। पुल के निर्माण से राहगीरों को सुविधा होगी।
इसके अलावा सिरसिया–गोड़धोआ–पटखौली मार्ग इसकी लंबाई लगभग छह किलोमीटर है, अब जल्द ही यह सड़क चौड़ी होगी। यह सड़क क्षेत्र की प्रमुख संपर्क सड़क है जो कई गांवों को जोड़ती है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई तीन मीटर है इससे दो वाहनों का आमने-सामने से गुजरना मुश्किल हो जाता है।