Maharajganj News : सुलह कर लो वरना जान से मार देंगे ! पीड़िता ने जताई आशंका

05 Nov 2025 11:38:07

परतावल।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया निवासी शीला देवी ने गांव के ही कुछ लोगों और उनके साथियों पर पूर्व में दर्ज मुकदमे में सुलह का दबाव बनाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : बस इसलिए पेड़ से उल्टा टांगा गया मासूम, महराजगंज में तालिबानी फरमान ने दहला दिया दिल

पीड़िता ने बताया कि आरोपी आए दिन घर आकर डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना का केस गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना में दर्ज है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ गुलरिया थाने में केस दर्ज है। पीड़िता को संबंधित केस के विवेचक के पास भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले कि जांच जारी है, कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0