Maharajganj News : अब नहीं होगा किसी घर में अँधेरा, परतावल में बिजली कनेक्शन अभियान तेज़

05 Nov 2025 14:25:19

परतावल। अब प्रत्येक घर तक विद्युत कनेक्शन पहुंचाने के लिए विद्युत विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। विभागीय टीम गांव-गांव जाकर सर्वे कर उन परिवारों की पहचान कर रही है जिन्हें अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें : रात को निकला घर से, सुबह पेड़ से लटका मिला ! गाँव में सनसनी, परिवार में कोहराम

एसडीओ विद्युत मयंक अग्रवाल ने बताया कि सौभाग्य योजना का उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण व शहरी घर तक सुरक्षित और नियमित बिजली पहुंचाना है। जिन उपभोक्ताओं को अभी तक विद्युत पोल या कनेक्शन नहीं मिला है वे सीधे अपने क्षेत्र के उपकेंद्र पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा ग्राम प्रधानों के माध्यम से भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान पोल या तारों की आवश्यकता पर इनकी व्यवस्था की जाएगी। एसडीओ ने बताया कि कई गांवों में पहले लोगों ने खुद से बांस-बल्ली के सहारे अस्थायी कनेक्शन ले रखा था अब सौभाग्य योजना के तहत ऐसे सभी अस्थायी कनेक्शन नियमित किए जाएंगे।


Powered By Sangraha 9.0