Maharajganj News : दाउने मार्ग पर लगा भारी जाम, नारायणगढ़-चितवन रूट दो माह तक बाधित
05-Nov-2025
Total Views |
सोनौली। नारायण घाट चितवन जाने के लिए प्रमुख मार्ग दाउने के पास समस्या हो रही है। सड़क के दोनों तरफ करीब 14 किमी तक जाम लग गया है। यातायात विभाग ने दो माह तक इस मार्ग के अलावा वैकल्पिक मार्ग के रास्ते आवागमन के निर्देश दिए हैं।
सड़क विभाग के परियोजना निदेशालय ने वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करने को कहा है। क्योंकि बुटवल-नारायणगढ़ सड़क खंड के अंतर्गत इस मार्ग पर दिसंबर तक निर्माण कार्य चलेगा।
परियोजना निदेशालय ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में अचानक हुई लगातार बारिश के कारण निर्माणाधीन नारायणगढ़-बुटवल सड़क खंड के इस क्षेत्र में सड़क की सतह फिसलन भरी हो गई है।