Maharajganj News : अंकों के खेल से तय होगी किस्मत ! कौन बनेगा परीक्षा केंद्र

05 Nov 2025 12:10:37

महराजगंज। यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्र घोषित करने का कार्यक्रम प्रभावी कर रखा है। भौतिक संसाधनों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश हैं। उक्त के तहत स्कूलों को अंक दिए जाएंगे। जिस स्कूल का अंक अधिक होगा उन्हें परीक्षा केंद्र बनाने में वरीयता मिलेगी। अंक निर्धारण व सत्यापन कार्य जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति तय करेगी।

जनपद में 278 स्कूल संचालित हैं जिसमें नामांकन की बात करें तो 1.17 लाख नामांकन है। इसमें 70707 विद्यार्थियों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देनी है। इसके लिए केंद्र निर्धारण में इस बार अंकों का जादू चलेगा। जिन स्कूलों के अंक अधिक होंगे वह केंद्र बनेंगे। अलग-अलग चरणवार प्रक्रिया पूरी करने के बाद केंद्र निर्धारण की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : तीन घंटे जाम से शहर में त्राहिमाम ! आखिर क्यों जाम में फंसा महराजगंज

परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था वाले विद्यालयों को केंद्र निर्धारण में वरीयता मिलेगी। ज्यादा विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूल, प्रदेश टापटेन, जनपद टापटेन, परिवहन कनेक्टिविटी, स्मार्ट क्लास, पिछले वर्ष केंद्र बनने, सीसीटीवी व स्कूल श्रेणी का लाभ भी दिया जाएगा।

स्कूलों को केंद्र बनाए जाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में एक टीम गठित होगी जिसके सचिव डीआईओएस और सदस्य बेसिक शिक्षा अधिकारी, एसडीएम व राजकीय माध्यमिक स्कूल के एक प्रधानाचार्य सदस्य के रूप में शामिल होंगे। यही टीम स्कूलों के अंक का निर्धारण और उपलब्ध संसाधनों की पुष्टि करेगी।

यूपी बोर्ड के निर्देश क्रम में बालिकाओं के विद्यालय में बालकों का परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। डिबार स्कूल भी केंद्र नहीं बनेंगे। विभिन्न मानकों के आधार पर आवेदन करने वाले स्कूलों को अंक मिलेंगे। सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले स्कूलों को केंद्र निर्धारित किया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0