Maharajganj News : वरक्षा चढ़ी, रुपये भी गए ! अब शादी से मुकर रहे दूल्हे वाले

06 Nov 2025 08:08:46

मिठौरा।
सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मथनिया पूरब टोला निवासी दशरथ शर्मा ने लड़की का वरक्षा चढ़ने के बाद लड़के वालों पर शादी करने से इंकार करने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

दशरथ शर्मा ने तहरीर में बताया कि मेरी पुत्री शीतल का विवाह सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा करमहा के घमहा निवासी मुकेश उर्फ विकाऊ शर्मा के साथ तय हुई थी। रिश्तेदारों की उपस्थिति में वरक्षा व सगाई 6 दिसंबर 2023 को सिंदुरिया स्थित दुर्गा मंदिर में 1.60 लाख रुपये देकर संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें : 8 नवंबर से 11 नवंबर तक बंद रहेगी जमीन की रजिस्ट्री, अभी करा लें

लड़के के पिता ने दहेज, भोजन, कपड़ा आदि को छोड़कर कुल 3.75 लाख रुपये लेकर अपनी पुत्री की शादी कर ली और पुत्र मुकेश शर्मा को विदेश भेज दिया। अब दोनों शादी करने से इंकार कर रहे हैं। थाना कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


Powered By Sangraha 9.0