Maharajganj News : चार रंग, चार पद और सख्त नियम ! महराजगंज पंचायत चुनाव में बदलेंगे वोटिंग के रंग
06-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार चार रंग के मतपत्र रहेंगे। ग्राम पंचायत सदस्य पद के मतपत्र सफेद, ग्राम प्रधान का हरा, बीडीसी का नीला और जिला पंचायत सदस्य का मतपत्र गुलाबी रंग का होगा। इससे मतदाताओं को प्रत्याशियों का चुनाव करने में दुश्वारी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं उम्मीदवारों के अधिकतम खर्च की सीमा भी तय कर दी गई है।
एडीएम डाॅ. प्रशांत कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के सभी पदों के बैलेट पेपर का रंग भिन्न रहेगा। प्रत्याशी भी मतदाताओं को बेहतर तरीके से मतपत्र के रंग व चुनाव चिह्न के बारे में बता सकेंगे। सदस्य ग्राम पंचायत का मतपत्र 200 रुपये व जमानत राशि 800 रुपये है।
इसी प्रकार प्रधान व वीडीसी पद के लिए 600 रुपये मतपत्र मूल्य और जमानत राशि तीन हजार रुपये तय किया गया है। सदस्य जिला पंचायत के लिए 1,000 रुपये मतपत्र व 8,000 रुपये जमानत राशि तय की गई है।
निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतपत्र मूल्य, जमानत राशि और अधिकतम खर्च की सीमा तय कर दी है। ग्राम प्रधान 1.25 लाख और बीडीसी के लिए एक लाख रुपये चुनाव खर्च की सीमा निर्धारित की गई है। जिला पंचायत सदस्य 2.50 लाख तो ब्लॉक प्रमुख 3.50 लाख खर्च कर सकेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष अधिकतम सात लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे।