Maharajganj News : मोबाइल चोरी के शक में किशोर को उल्टा लटकाकर पीटा था, अब खुद खा रहे जेल की हवा

06 Nov 2025 07:42:48

महराजगंज। थाना घुघली क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल चोरी के शक में किशोर को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दो बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह, जबकि दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : अपना अकाउंट आधार से लिंक रखिये वरना बंद कर दिया जायेगा ! IRCTC ने बंद किये जिले के 700 अकाउंट

पुलिस के अनुसार, घटना चार नवंबर की है। क्षेत्र के एक गांव के कुछ लोगों ने किशोर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे बांधकर पेड़ से उल्टा लटका दिया और बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित की चीखें और मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में जनाक्रोश फैल गया। पीड़ित किशोर की मां ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

एएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि सूचना पर घुघली थाना पुलिस ने उसी दिन केस दर्ज कर लिया। टीम ने रातभर छापेमारी की और बुधवार को गांव से ही सभी आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में नईम (30) और साहिल (20) निवासी घघरुआ खण्डेसर के निवासी हैं। इसके अलावा दो बाल अपचारी भी पकड़े गए। उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दो को जेल भेज दिया गया।


Powered By Sangraha 9.0