Maharajganj News : अब स्कूलों के विकास में साथ होंगे कॉर्पोरेट्स और समाज, विद्यांजलि 5.0 से बदलेंगे शिक्षा के मायने
06-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। माध्यमिक स्कूलों के विकास में कारपोरेट घराने, निजी संस्थान एवं ट्रस्ट भी सहभागी बनेंगे। इसके लिए शासन ने विद्यांजलि 5.0 अभियान की शुरूआत की है।
यह अभियान स्वयंसेवियों, पूर्व छात्रों, शिक्षकों, स्थानीय उद्यमियों, सेवानिवृत्त अधिकारियों, एनजीओ को विद्यालयों के साथ जोड़कर उनकी शैक्षिक और भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने का कार्य करेगी।
योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल से कोई भी व्यक्ति या संस्था विद्यालय के शिक्षण गतिविधि, संसाधन, सेवाएं और भौतिक आवश्यकताओं में सहायता दे सकती है।
विद्यांजलि 5 .0 के जिला समन्वयक मुकेश कन्नौजिया ने बताया कि इसके तहत जिले में सक्रियता के साथ विद्यालय की दीवारों की रंगाई-पुताई, लाइब्रेरी, बालिका सशक्तीकरण, अध्यापक,विशेषज्ञों द्वारा शिक्षण, खेल सामग्री, स्वास्थ्य जागरूकता, डिजिटल डिवाइस, पुस्तक, स्कूल भवन कायाकल्प आदि में जनसहभागिता आमंत्रित किया गया है।
योजना के तहत विद्यालय को अपनी जरूरतें संबंधित पोर्टल पर पोस्ट करने हैं जिन्हें स्वयंसेवी संस्था या संगठन अपनी सुविधा अनुसार पूरा करेंगे । यह नवाचार स्कूलों को सामुदायिक साझेदारी का मंच प्रदान करने के लिए है। जनपद के 278 विद्यालयों तक जानकारी पहुंचाकर इसके बारे में प्रेरित किया जा रहा है।