Maharajganj News : शौचालय की तोड़फोड़ से शुरू हुआ विवाद पहुंचा थाने

07 Nov 2025 11:10:31


सिंदुरिया
। स्थानीय थाना क्षेत्र की ग्राम सभा बरवा कला में पारिवारिक विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। क्षेत्र की निवासिनी श्वेता देवी ने गुरुवार को अपनी सास, जेठानी व दो ननदों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : जमीन के लिए जंग ! न्याय की आस में सड़कों पर उतरे किसान, कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना जारी

श्वेता देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि बीते चार नवंबर को शाम सात बजे हमारी सास बदामा देवी, जेठानी निशा देवी, ननद रीमा व संगम मेरे शौचालय में तोड़फोड़ कर रहे थे। जब मैंने विरोध किया तो चारों लोग संगठित होकर मुझे गालियां देते हुए मारने लगीं।

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि श्वेता देवी की तहरीर पर चारों लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है।


Powered By Sangraha 9.0