Maharajganj News : सुबह सुबह बवाल ! महिला पर कुदाल-कुल्हाड़ी पर हमला, बेटी भी बनी निशाना

07 Nov 2025 07:29:16

नौतनवा। थाना क्षेत्र के गांव सेमरहवा टोला भठवां निवासिनी एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर दो लोगों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है।

सेमरहवा टोला भठवां निवासी हेवन्ती ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह 7 बजे घर के पास गांव के ही दो लोग आए और अकारण गाली देते हुए उसे मारने-पीटने लगे।

यह भी पढ़ें : चार रंग, चार पद और सख्त नियम ! महराजगंज पंचायत चुनाव में बदलेंगे वोटिंग के रंग

जानकारी मिलने पर उसकी बेटी बीच-बचाव करने आई तो आरोपियों ने उसे भी मारा-पीटा और कुदाल व कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा कर काटने का प्रयास किया। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। अड्डा बाजार चौकी प्रभारी मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0