सोनौली। बुटवल क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय ने नेपाल में तस्करी कर लाए गए बैग में रखे 31 आईफोन जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह बैग गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे रूपनदेही के तिलोत्तमा नगर पालिका-15, सखुवानी में सिद्धार्थ राजमार्ग की सर्विस लेन पर लावारिस हालत में मिला। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान बैग से विभिन्न मॉडलों के 31 आईफोन बरामद हुए।
बुटवल क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय के मुख्य पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी इंद्र राणा ने बताया कि जब्त किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 16.65 लाख रुपए है।
रात में चौक के पास चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन ले जा रहे लोग पुलिस टीम को देखकर बैग फेंककर भाग गए थे। लावारिस फोन के आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे और किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया, इसलिए मोबाइल फोन को भैरहवा भंसार कार्यालय को सौंप दिया गया है।