Maharajganj News : रात में गूंजा जोरदार धमाका ! कार बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

08 Nov 2025 11:21:24

महराजगंज।
थाना बृजमनगंज क्षेत्र के नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित कलवारगढ़ के पास शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में जांच पड़ताल शुरू की।

जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार महेश और अजय दोनों निवासी ग्राम बानहा सोनचिरैया, थाना कोल्हुई बृजमनगंज की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : विदेश भेजने के नाम पर खेल गया ठगी का खेल, रूस में नौकरी का सपना दिखाकर उड़ाए लाखों

राहगीरों की मदद से दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बृजमनगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृत युवकों के शव को कब्जे में ली।

लोगों के मुताबिक बाइक चालक हेलमेट नहीं पहना था। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। शव को कब्जे में जांच शुरू की गई है। क्षतिग्रस्त कार घटना स्थल पर है। कार में सवार तीन लोगों में से एक युवक हिरासत में है।


Powered By Sangraha 9.0