महराजगंज। सालों से जर्जर हालत में पड़ी मैनहवा से खड़खोड़ी तक सीसी सड़क का निर्माण और मरम्मत कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और लोक विभाग ने निर्माण कार्य के लिए मंजूरी दी है।
वर्तमान में मैनहवा-खड़खोड़ी मार्ग बेहद खस्ताहाल है। सड़क की मरम्मत से राहगीरों और गांव के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। निर्माण व मरम्मत पर कुल 23 लाख रुपये खर्च होंगे।
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में मैनहवा-खड़खोड़ी संपर्क मार्ग बेहद जर्जर स्थिति में है। कई हिस्सों में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों की वजह से राहगीरों का सफर करना बेहद मुश्किल हो गया है। मानसून और ठंड के मौसम में सड़क और भी अधिक खराब हो जाती है।
इसके कारण लोग अक्सर पैदल चलने, दोपहिया और चारपहिया वाहनों से यात्रा करने में कठिनाइयों का सामना करते हैं।
महेंद्र ने बताया कि सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कई बार वाहन फंस जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग भी सड़क से गुजरने में परेशानी महसूस करते हैं। राहगीरों को अक्सर हादसे की आशंका सताती रहती है।
स्थानीय निवासी गोबिंद ने बताया कि सड़क की दयनीय स्थिति के बारे में विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। अब सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की सूचना सुनकर ग्रामीणों में खुशी है। सड़क के निर्माण व मरम्मत के बाद ग्रामीणों और राहगीरों की आवागमन की समस्या का समाधान तो होगा ही स्थानीय व्यापार और कृषि गतिविधियों में भी तेजी आएगी।