Maharajganj News : अब नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर! जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र पाने के लाइट बस करना है ये

01 Dec 2025 08:01:00

महराजगंज।
नगर निकाय में रहने वालों के लिए राहत की खबर है। यहाँ रहने वालों के लिए अब जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्ति की राह आसान कर दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है।

1 दिसंबर को 6 घंटे गुल रहेगी बिजली! मुजुरी फीडर पर बड़ा शट-डाउन, जानें पूरा मामला

सामान्य समस्याओं के लिए जारी टोल फ्री नंबर 1533 के जरिये अब जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया जा सकेगा। यह सुविधा शुरू होने के बाद अब किसी कार्यालय में जाकर आवेदन करने की जरूरत और डेथ व बार्न सर्टिफिकेट की प्राप्ति के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

साथ ही प्रमाणपत्रों के जारी किए जाने की कवायद भी पारदर्शी होगी। अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका में अब तक सामान्य बिजली, पानी, सफाई, सड़क, नाली की समस्या के लिए जारी टोल फ्री नंबर को जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है।


Powered By Sangraha 9.0