महराजगंज। पनियरा और मुजुरी इंटरलिंक 33 केवी नई लाइन के निर्माण कार्य को देखते हुए 1 दिसंबर दिन सोमवार को मुजुरी उपकेंद्र के मुजुरी फीडर पर छह घंटे का शट-डाउन रहेगा।
विद्युत विभाग की ओर जारी पत्र के अनुसार, शट-डाउन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगा। विद्युत वितरण खंड द्वितीय आनन्दनगर के एक्सईएन ई चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि शट-डाउन के दौरान मुजुरी उपकेंद्र के मुजुरी फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
नई लाइन निर्माण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। कार्य को सुरक्षित और तकनीकी दृष्टि से सुचारू रूप से पूरा करने के लिए बिजली बाधित रखी जाएगी।