Maharajganj News : 22 साल पुरानी पहचान अब बदलेगी! अब नहीं दिखेगी वो ब्लैक एंड वाइट फोटो

01 Dec 2025 09:52:18

महराजगंज। मतदाता सूची में पुराने धुंधली ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर नहीं बल्कि अद्यतन रंगीन तस्वीर दिखेगी। इस बदलाव से मतदाताओं की पहचान करना आसान हो जाएगा। धुंधली तस्वीरों के कारण सूची के कुछ मतदाताओं करना मुश्किल हो जाता है।

22 वर्ष बाद शुरू एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाताओं के नए फोटो लगाए जाएंगे। गणना प्रपत्र भरने के बाद मतदाताओं को दो नए रंगीन फोटो जमा करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें : तीन साल से अटका स्वच्छता का सपना, चार गांवों में आरआरसी केंद्र के लिए अब तक नहीं मिली जमीन

एडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि शेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में मतदाताओं के फोटो और अन्य विवरण अपडेट किए जा रहे हैं। 9 दिसम्बर से प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा। जिनके गणना प्रपत्र नहीं जमा हुए हैं या आधी-अधूरी जानकारी दी गई उन्हें नोटिस देकर प्रूफ मांगा जाएगा।

जनपद में 19 लाख मतदाताओं का एसआईआर फॉर्म भराकर जमा कराया जा रहा है। मतदाताओं से नई फोटो ली जा रही है। एसआईआर फाॅर्म पर बीएलओ व परिवार के अभिभावक का हस्ताक्षर होने से इसमें गड़बड़ी भी नहीं हो सकेगी। चार दिसंबर तक सभी फार्मों को जमा कराकर उसे एप पर अपलोड करने के निर्देश बीएलओ को दिए गए हैं।


Powered By Sangraha 9.0