Maharajganj News : पारिवारिक कलह बनी जानलेवा, नशे में युवक ने उठाया यह कदम

10 Dec 2025 08:05:35

ठूठीबारी। कोतवाली क्षेत्र से सोमवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई जहाँ पारिवारिक कलह से तंग आकर 42 साल के एक युवक ने सोमवार देर शाम घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव का पंचनामा कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिगही निवासी अर्जुन भारती उर्फ चोकट (42) ने सोमवार देर शाम शराब के नशे में घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन जब घर में गए तो फंदे से लटका शव देख सभी लोगों के होश उड़ गए और परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें : पहले पर्स में रखवाए गहने ! फिर पर्स खोला तो उड़ गए होश

किसी ने इसकी सूचना ठूठीबारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से नीचे उतारकर पंचानामा भर शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अर्जुन भारती उर्फ चोकट अत्यधिक नशे का सेवन करता था।

इस वजह से आए दिन परिवार में कहासुनी के साथ लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया मृतक अर्जुन भारती उर्फ चोकट के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई करेंगे।


Powered By Sangraha 9.0