Maharajganj News : सर्दियों में थाली होगी और ताकतवर! परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए एमडीएम में बड़ा फैसला

10 Dec 2025 10:27:09

महराजगंज। जनपद के प्रत्येक परिषदीय स्कूल विद्यार्थी को सर्दियों में एमडीएम के साथ अतिरिक्त पोषण देने की कवायद को मंजूरी मिली है। इसके तहत पांच रुपये प्रति विद्यार्थी तय किया गया है। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की तरफ से इसे मार्च 2026 तक प्रभावी किया गया है। 1,500 स्कूलों में नामांकित करीब 2 लाख विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा।

पीएम पोषण योजना के तहत दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तक के लिए अतिरिक्त पोषण देने की कवायद को प्रभावी किया गया है। इसके तहत प्रति विद्यार्थी पांच रुपये अतिरिक्त खर्च किया जाएगा। बजट जिला स्तरीय एमडीएम प्राधिकरण से स्कूल के अनुसार उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें : पेट दर्द का इंजेक्शन लेने के बाद युवती भागी सड़क पर, फिर अस्पताल के स्टाफ ने किया ये काम

बेसिक के एमडीएम समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को पीएम पोषण योजना का लाभ परिषदीय विद्यार्थियों को मिलेगा। दिसम्बर से मार्च तक अतिरिक्त पोषण के क्रम में खाद्य सामग्री के रूप में मूंगफली का चिक्की, गुड़, तिल और मूंगफली का गजक वितरित किया जाएगा।

सभी स्कूल प्रधानाध्यापकों को बीएसए के स्तर से निर्देश दिए गए हैं। जिला व ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स के माध्यम से योजना का निरीक्षण भी किया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0