Maharajganj News : ठंड लगकर शरीर टूट रहा ? सावधान! यह आम बुखार नहीं, हो सकती है यह बीमारी

10 Dec 2025 11:25:18

महराजगंज। अगर घर में किसी को ठंड लगने के बाद मांसपेशियों में पीड़ा महसूस हो रही तो सतर्कता बरतने की जरूरत है। यह वायरल व फ्लू जनित बुखार न होकर स्क्रब टायफस हो सकता है। जिला अस्पताल में ऐसे मामले पहुंचने लगे हैं जिसे फैलाने के लिए चूहे व छछूंदर जिम्मेदार हैं।

मंगलवार को ओपीडी में इसके 13 रोगी पहुंचे। रोगियों की जांच रिपोर्ट के बाद उक्त रोग की पुष्टि चिकित्सकों ने की। इसके बाद दवा देकर एहतियात बरतने का परामर्श दिया।

यह भी पढ़ें : एक गांव और सैकड़ों मरीजों ने ली राहत की सांस! मेडिकल कैंप में खुला सेहत का बड़ा खजाना

मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 723 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक सर्दी जुकाम व बुखार के रोगी रहे। नए रोगियों में स्क्रब टायफस के रोगी पहुंचे। इन्हें ठंड लगने के बाद तेज बुखार व मांसपेशियों में असहनीय पीड़ा हो रही थी।

डॉ. रंजन मिश्रा ने ऐसे रोगियों की जांच रिपोर्ट देखकर परामर्श दिया। बताया कि स्क्रब टायफस और लैप्टोस्पायरोसिस जीवाणुजनित संक्रामक रोगों की श्रेणी का है जो मुख्य रूप से चूहों और छछूंदर के माध्यम से फैलता है। इसका ख्याल रखें कि चूहा व छछूंदर घर में न रहें।


Powered By Sangraha 9.0