Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। 'पठान 2' अब ऑफिशियली कन्फर्म हो चुकी है। 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहा रच दिया था और अब उसके सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट मिल गई है। ये कन्फर्मेशन किसी फिल्मी इवेंट में नहीं, बल्कि दुबई में हुए एक रियल एस्टेट लॉन्च के दौरान हुई, जहां शाहरुख खान खुद मौजूद थे।
लॉन्च इवेंट के दौरान डेवलपर ने स्टेज पर ही ऐलान कर दिया कि 'पठान 2' बन रही है। जैसे ही उन्होंने कहा- 'हर ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल बनता है... 'पठान 2' आ रही है। ' फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसपर फैंस दिल खोलकर रिएक्शन दे रहे हैं।
किसी ने लिखा, 'स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी मूवी का सीक्वल, ये तो रिकॉर्ड तोड़ने वाला है!ट वहीं दूसरे ने लिखा, 'धुरंधर की सक्सेस के बाद अब हर स्पाई फिल्म को लेकर एक्सपेक्टेशन हाई हो गई है.' बहरहाल, 'पठान 2' की अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्प को लेकर हाइप है!'
रिपोर्ट्स की मानें तो 'पठान 2' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और यह स्टार्ट होगी आलिया भट्ट की फिल्म 'अल्फा' के बाद। इसकी शूटिंग भारत के साथ-साथ मिडिल-ईस्ट साउथ अमेरिका के खूबसूरत देश चिली में भी होगी।
यह जानकारी फिल्म मेकर, एक्टर अंशुमान झा ने दी है, जिन्होंने बताया कि यशराज फिल्म्स ने चिली सरकार के साथ लोकेशन को लेकर बातचीत की है। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक की भारत यात्रा के दौरान भी इस सहयोग पर चर्चा हुई थी।
सूत्र बताते हैं कि 'पठान 2' सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली बड़ी लड़ाई 'टाइगर Vs पठान' का रास्ता तैयार करेगी. यानी सीक्वल में कहानी और भी बड़े पैमाने पर आगे बढ़ेगी, और शाहरुख एक बार फिर सुपर-स्पाई के रूप में हाई-ऑक्टेन एक्शन करते दिखेंगे।
कुल मिलाकर, 'पठान 2' ना सिर्फ SRK फैंस के लिए बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए एक मेगा इवेंट साबित होने वाली है. शूटिंग कब शुरू होगी, लोकेशन कैसी होगी और इस बार कहानी किस दिशा में जाएगी। इन सबको लेकर उत्साह चरम पर है। फैंस, तैयार हो जाइए पठान को एक बार फिर बड़े पर्दे पर घुंआ उड़ाते हुए।