महराजगंज। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत 100 से अधिक युवतियां व महिलाओं के मतदाता सूची से बाहर होने की आशंका है। इनमें वह युवतियां व महिलाएं हैं जो प्रेम संबंधों के चलते घर छोड़ चुकी हैं और महीनों से लापता हैं। कुछ मामलों में पुलिस में गुमशुदगी दर्ज है।
एसआईआर प्रक्रिया में जनपद के 19 लाख से अधिक मतदाताओं की सूची का सत्यापन व अपडेशन किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक मतदाता का वर्तमान निवास अनिवार्य रूप से सत्यापित हो रहा है। ऐसे में जिन युवती और महिलाओं का कोई पता नहीं है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज या अपडेट नहीं हो सकेगा।
बीएलओ मनीष के मुताबिक उन लोगों को सर्वाधिक परेशानी ऐसे ही मामलों के सत्यापन में हो रही। क्योंकि वह फॉर्म भरकर आगे भेज नहीं पा रहे।
कुछ अभिभावक तो बताते हैं कि उनकी बेटियां अचानक घर छोड़ गईं। जिले में ऐसे मामलों की संख्या चिंताजनक है। जैसे-जैसे एसआईआर का काम आगे बढ़ रहा है, गुमशुदा या घर से भागी युवतियों की संख्या सामने आ रही है। इससे मतदाता सूची प्रभावित होगी यह तय है।