Maharajganj News : बार्डर पर बढ़ेगी चौकसी! लक्ष्मीपुर खुर्द में फिर शुरू हुआ एसएसबी कैंप का रुका काम

10 Dec 2025 11:43:17

ठूठीबारी। भारत-नेपाल बार्डर की सुरक्षा के मद्देनजर सीमा की निगहबानी के लिए लक्ष्मीपुर खुर्द में एसएसबी कैंप बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से लगभग तीन एकड़ जमीन एक्वायर करके 400 स्क्वॉयर मीटर में एसएसबी कैंप बनाने का काम दो माह पहले शुरू हुआ था लेकिन बरसात के कारण परिसर में जलभराव होने से निर्माण कार्य बंद हो गया था।

यह भी पढ़ें : एक गांव और सैकड़ों मरीजों ने ली राहत की सांस! मेडिकल कैंप में खुला सेहत का बड़ा खजाना

जैसे ही मौसम साफ हुआ और परिसर से पानी हटा तो बीओपी लक्ष्मीपुर का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। एसएसबी कैंप परिसर में जवानों के रहने के लिए तीन बैरेक, दो अधिकारी रुम, कैंप परिसर में सड़क व दूसरे फ्लोर पर दो रूम 1.43 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाना है।

कार्यदाई संस्था ने निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि सितंबर 2026 है। ठेकेदार गोपाल दूबे ने बताया की गुणवत्ता पूर्वक एसएसबी बीओपी कैंप का निर्माण तेजी के साथ कराया जा रहा है।


Powered By Sangraha 9.0