Maharajganj News : 29 विभागों का बोझ उठा रहे ग्राम पंचायत अधिकारी सड़कों पर, साइकिल रैली निकाल 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा

11 Dec 2025 11:47:22

महराजगंज। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को सदर ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन किया। सचिवों ने साइकिल रैली निकालकर विरोध जताया और दस सूत्री मांग पत्र और मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन सदर विकास अधिकारी को सौंपा।

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर दोस्ती बनी जी का जंजाल ! एसएसबी के जवान को ब्लैकमेल करने वाली महिला पर FIR

जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिवों पर मूल दायित्वों के अलावा 29 से अधिक विभागों के कार्य जबरन थोपे जा रहे हैं। इनमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, परिवार रजिस्टर की नकल, आईजीआरएस शिकायत निस्तारण, पेंशन सत्यापन, वित्त आयोग के कार्य आदि शामिल हैं।

इन कार्यों के लिए न तो आवश्यक संसाधन दिए जा रहे हैं और न ही तकनीकी सहायता। सचिवों का कहना है कि उनका कार्य पूरी तरह फील्ड आधारित होता है। कई सचिवों के पास एक साथ तीन-तीन पंचायतों का प्रभार है और क्षेत्रफल भी बहुत बड़ा है। ऐसे में एक निर्धारित स्थान पर रोज ऑनलाइन हाजिरी देना असंभव है।


Powered By Sangraha 9.0