महराजगंज। सड़क पर दौड़ती रोडवेज बसों की रफ़्तार के साथ अब सुरक्षा का पहरा भी मजबूत किया जा रहा है। परिवहन निगम की बसों के साथ-साथ चालक और परिचालकों की भी नियमित जांच की जाएगी। राज्य प्रबंधक की तरफ से हर तीन महीने पर ड्राइवर व कंडक्टर का स्वास्थ्य परीक्षण व बसों की जांच अनिवार्य कर दिया गया है। सुरक्षित यात्रा और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निगम ने यह निर्णय लिया है।
महराजगंज डिपो से कुल 76 रोडवेज बसों का संचालन होता है। डिपो में 80 चालक व परिचालक तैनात हैं। बस स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य कैंप के लिए निगम की तरफ से सीएमओ व सीएमएस को पत्र भेजा है।
इसके अलावा बसों की फिटनेस की रिपोर्ट के लिए वर्कशॉप सीनियर फोरमैन को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही कैंप का आयोजन किया जाएगा।