Maharajganj News : प्रशासन अलर्ट मोड पर : गरीबों के लिए खुला राहत का खजाना, 20 लाख के कंबल बांटने की तैयारी

11 Dec 2025 08:01:00

महराजगंज। जिले में ठंड का असर बढ़ने लगा है। जरूरतमंदों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। कंबल खरीदने का टेंडर जारी हो चुका है और शनिवार तक जिले की चारों तहसीलों में कुल 4,149 कंबल पहुंचा दिए जाएंगे। इस पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें : अब सफर होगा ज्यादा सुरक्षित! हर तीन महीने में ड्राइवर-कंडक्टर की होगी जांच

एडीएम (वित्त एवं राजस्व) डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि सदर तहसील को 1749 कंबल जबकि फरेंदा, नौतनवा और निचलौल तहसील को 800-800 कंबल भेजे जाएंगे। इन कंबलों का वितरण पहले से तैयार सूची के आधार पर किया जाएगा।

ठंड में किसी गरीब को बिना सहारे न रहना पड़े, इसके लिए टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। रैन बसेरों में भी व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।


Powered By Sangraha 9.0