नौतनवा। नगर के मौलाना आजाद नगर वार्ड स्थित दिलीप गौड़ के घर में बुधवार की देर शाम अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घर में रखा सारा सामान जलने लगा। गनीमत रही कि आगलगी की घटना के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था।
घर से धुआं निकलता देख आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया तब तक घर में रखा तमाम सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गृह स्वामी भी मौके पर पहुंचे। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है। चौकी प्रभारी रामजी गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पहुंच गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है।