Maharajganj News : 15 दिसंबर तक अल्टीमेटम… नहीं सुधरे तो चली जाएगी मान्यता! 543 प्राइवेट स्कूलों पर संकट

11 Dec 2025 08:08:16

महराजगंज।
जिले के सैकड़ों निजी स्कूलों पर मान्यता रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है। यू-डायस प्लस पोर्टल पर 1,10,099 विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपूर्ण होने के कारण जिले के 543 निजी स्कूलों के खिलाफ मान्यता रद्द करने की कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया है।

शिक्षा महानिदेशक स्तर से मिले निर्देश पर इन स्कूलों को कई बार बीएसए कार्यालय से नोटिस जारी की गई थी। इसके बावजूद प्रोफाइल अपूर्ण रखने के कारण अब कार्रवाई की तैयारी से स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप है। नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर बीएसए ने सख्ती प्रारंभ की है। शिक्षा महानिदेशक स्तर से शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में ही यू-डायस प्लस पर सभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश प्रभावी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : घर सूना देखा तो टूटे ताले… लाखों के जेवर ले उड़े चोर, लौटे तो उड़ी परिवार की नींद

सरकारी व निजी स्कूलों को यूडायस प्लस पोर्टल के डेटा एंट्री सेक्शन में प्रत्येक विद्यार्थी की जनरल प्रोफाइल, इनरोलमेंट प्रोफाइल व फेकल्टी प्रोफाइल मेंटेन करना था। कई बार की बैठक और निर्देश पर किसी तरह सरकारी व कुछ निजी स्कूलों ने फीडिंग पूर्ण किया।

इसके बावजूद अभी भी 543 निजी स्कूलों ने फीडिंग पूर्ण नहीं किया है। इस वजह से 1,10,099 विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपूर्ण है। इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने उक्त स्कूलों को आखिरी नोटिस भेजकर 15 दिसम्बर से पहले समस्त फीडिंग पूर्ण करने या मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया है।


Powered By Sangraha 9.0