Maharajganj News : महराजगंज में सम्पन्न हुई पोखरियों की नीलामी, चार गांवों की नीलामी से मिले 48 लाख

13 Dec 2025 12:00:53

महराजगंज। सदर तहसील सभागार में शुक्रवार को पोखरियों की नीलामी को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता कतरारी व घुघुली के नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने की।नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने पहले सभी शर्तों और प्रक्रियाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : महराजगंज में वेडिंग जोन का निर्माण अंतिम चरण में, 13 दुकानों का काम लगभग पूरा

इसके बाद गांवों के अनुसार पोखरियों का विवरण पढ़कर सुनाया गया। क्षेत्र के चार गांवों की पोखरियों की नीलामी 48 लाख रुपये में हुई। पट्टा आवंटन के बाद अधिकारियों ने संबंधित लाभार्थियों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के भीतर भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पट्टा पत्र जारी कर दिया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0