Maharajganj News : जिले में रोड सेफ्टी होगी और मजबूत, एआरटीओ कार्यालय को मिलेगा इंटरसेप्टर वाहन

13 Dec 2025 12:32:34

महराजगंज। परिवहन विभाग संसाधनों में वृद्धि के जरिये रोड सेफ्टी का दायरा मजबूत करने जा रहा। शासन की तरफ से अनुमति मिलने के बाद एआरटीओ कार्यालय को इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। यह वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को ट्रेस कर सूचित करेगा। साथ ही कर्मियों को सुरक्षा के लिए सेफ्टी हेलमेट व फ्लोरोसेन्ट जैकेट उपलब्ध कराया जाएगा।

संभागीय निरीक्षक परिवहन आरडी प्रसाद वर्मा ने बताया कि एआरटीओ कार्यालय को संसाधन उपलब्ध कराने की मंजूरी शासन स्तर से मिलने के बाद राज्य निदेशालय की तरफ से जरूरी संसाधनों की खरीद कराई जा रही है। इसे कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें इंटरसेप्टर वाहन प्रमुख है जो 360 डिग्री तक घूमने वाले कैमरे, स्पीड रडार गन, ब्रेथ एनालाइजर के साथ जीपीएस सिस्टम से लैंस होंगे।

यह भी पढ़ें : दिया शादी का झांसा और किया ये काम, अब पड़ गया पुलिस के चक्कर में

इन वाहनों की मदद से नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने में तेजी आएगी। इसके सुरक्षा के लिए सेफ्टी हेलमेट, फ्लोरोसेन्ट जैकेट, फोल्डिंग व आयरन बैरियर के अलावा हाइटेक टैबलेट की उपलब्धता होगी। साथ ही जनपद के चिह्नित ब्लैक स्पाट पर यात्रा संकेतक, स्ट्रिप इत्यादि की व्यवस्था के जरिये दुर्घटना रोकने के इंतजाम होंगे।


Powered By Sangraha 9.0