महराजगंज। नगर पालिका परिषद महराजगंज नगर चौकी के पास पटरी दुकानदारों के लिए बनाए जा रहे वेडिंग जोन का निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। वेडिंग जोन में कुल 13 दुकानों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। सभी दुकानों की दीवारों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। दीवारों पर प्लास्टर का कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका परिषद ने शहर के यातायात दबाव को कम करने और पटरियों पर अनियमित रूप से लगने वाले ठेले-खोमचों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से वेडिंग जोन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके तहत नगर चौकी के पास सड़क के किनारे स्थाई दुकानें बनाकर उन सभी दुकानदारों को एक निर्धारित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।
नगर पालिका द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, वेडिंग जोन में दुकानों के निर्माण पर लगभग 26 लाख रुपये का खर्च होना है। यह बजट दुकानों के निर्माण, उनकी संरचना, प्लास्टर, विद्युत व्यवस्था, पानी की सुविधा व परिसर के सौंदर्यीकरण पर खर्च किया जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि फिनिशिंग कार्य पूरा होते ही दुकानों को आवंटित कर दिया जाएगा। वेडिंग जोन का निर्माण इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि सड़क किनारे लगने वाले ठेले और खोमचे व्यवस्थित होकर एक ही स्थान पर संचालित हों।