Sports News : शोएब मलिक की तीसरी शादी पर संकट? सना जावेद से तलाक की उड़ रही हैं अफवाहें
13-Dec-2025
Total Views |
Sports News : शोएब मलिक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं और काफी समय तक क्रिकेट खेलते रहे हैं। वो एक कमाल के ऑलराउंडर थे और काफी समय तक कप्तान भी रहे थे। क्रिकेट के अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी विवादों में रहे हैं।
क्रिकेटर ने तीन शादियां की हैं और पहले की दोनों बीवियों को तलाक दे चुके हैं। दूसरी पत्नी कोई और नहीं बल्कि इंडिया की मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा थीं। लेकिन इस वक्त कुछ ऐसा सामने आ रहा है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है।
पता चला हैं कि शोएब मलिक अब तीसरी बीवी से भी तलाक लेने वाले हैं। जी हां, एक पाकिस्तानी इंस्टाग्राम पेज ने दावा किया है कि शोएब मलिक और उनकी तीसरी पत्नी का तलाक होने वाला है। शोएब की तीसरी बीवी का नाम सना जावेद है।
सना जावेद के तलाक देंगे शोएब मलिक
शोएब मलिक ने पहली शादी आएशा सिद्दीकी से की थी। साल 2002 में आएशा से उनकी शादी हुई थी और साल 2010 में तलाक हुआ था। इसके बाद शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से शादी की थी। साल 2010 में सानिया को शोएब ने हमसफर बनाया था और इसके बाद इंडिया में काफी बवाल मचा था।
हालांकि शादी सिर्फ 13 साल चली और 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद शोएब ने सना जावेद से निकाह किया था और वो शादी आज भी चल रही है। लेकिन पाकिस्तानी इंस्टाग्राम पेज पर दावा किया गया है कि वो सना से भी तलाक ले रहे हैं। हालांक इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है।
शोएब मलिक या सना जावेद ने इस खबर पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है। बता दें कि सानिया मिर्जा इस वक्त अपने बेटे के साथ जीवन जी रही हैं। इस खबर के सामने आने के बाद शोएब के फैंस हैरान हैं और सवाल पूछ रहे हैं।