Maharajganj News : ठूठीबारी में बिजली बिल राहत योजना के तहत बड़ी कार्रवाई, 61 बकायेदारों के कनेक्शन कटे

13 Dec 2025 09:52:05

ठूठीबारी। बिजली बिल राहत योजना के मद्देनजर बिजली विभाग की टीम ने दस हजार से ऊपर 61 बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया। विद्युत उपकेंद्र ठूठीबारी की ओर से शुक्रवार की दोपहर धरमौली गांव में 34 व ठूठीबारी में 27 बिजली बकायेदारों के कनेक्शन काटे।

इनमें से सात उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिजली का बिल का 27,000 रुपये जमा कर कनेक्शन जुड़वा लिया।

यह भी पढ़ें : महराजगंज में वेडिंग जोन का निर्माण अंतिम चरण में, 13 दुकानों का काम लगभग पूरा

ठूठीबारी विद्युत उपकेंद्र जेई रजनीश गोंड ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना 2025 के अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त बकाया बिजली बिल जमा कर ब्याज और 25 प्रतिशत मूलधन में छूट का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया। शुक्रवार को योजना के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र के 47 उपभोक्ताओं ने बकाया 5.61 हजार रुपये जमा किया।

इस दौरान अमरेंद्र यादव, उमाशंकर, स्वतंत्र, शेषनाथ यादव, विवेकानंद, प्रतीक द्विवेदी मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0