Maharajganj News : अड्डा बाजार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में गूंजे मंगल गीत, 366 जोड़े हुए एक दूसरे के

14 Dec 2025 14:53:57

अड्डा बाजार। महात्मा बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज अड्डा बाजार परिसर में शनिवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह में कुल 366 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। लक्ष्मीपुर, नौतनवा, फरेंदा, बृजमनगंज और धानी ब्लॉक के जोड़ों ने विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जोड़ों को उपहार व विवाह प्रमाण पत्र देकर नवदंपती को आशीर्वाद दिया।

जिला प्रशासन की ओर से नौतनवा तहसील क्षेत्र के अड्डा बाजार स्थित महात्मा बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना राज्य सरकार की एक अच्छी योजना है।

यह भी पढ़ें : माघ मेले से पहले बड़ा ऐलान ! एक ही दिन में प्रयाग स्नान और वापसी, दौड़ेंगी नॉनस्टॉप बसें

इसके माध्यम से गरीब, पिछड़े लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है । मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत प्रशासन की ओर से बेटियों की शादी कराई जा रही है। विधायक ने वैवाहिक बंधन में बंधने वाले 336 जोड़ों को पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया और लोगों को उपहार और विवाह का प्रमाण पत्र दिया। इसके अलावा नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया तथा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर वधू को आर्शीवाद दिया।

परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी ने बताया कि नौतनवां, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज, फरेंदा, धानी ब्लॉक के पिछड़ी जाति, सामान्य जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यक जाति के कुल 366 जोड़ों की शादी हुई। प्रत्येक जोड़े के लिए अनुदान था। इसके तहत 60,000 कन्या के खाते में, 25,000 की उपहार सामग्री और 15,000 अन्य व्यवस्था में खर्च हुआ है।


Powered By Sangraha 9.0