Maharajganj News : ठगी का जाल! पहले हड़पा 65 हजार फिर महिला से की बेरहमी से मारपीट

    14-Dec-2025
Total Views |

परतावल।
जमीन दिलाने के नाम पर एक महिला से 65,000 रुपये की ठगी और विरोध करने पर मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला ने आरोपी महिला व उसके परिवार पर धोखाधड़ी, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानबेला निवासी मीना विश्वकर्मा ने बताया कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बेलासपुर नर्सरी निवासी कौशल्या ने उन्हें जमीन दिखाकर तीन डिसमिल जमीन का बैनामा कराने का भरोसा दिया था।


इस सौदे के तहत पीड़िता ने 65,000 रुपये ऑनलाइन भुगतान कर दिए लेकिन न तो जमीन का बैनामा कराया गया और न ही रुपये वापस किए गए। मीना का आरोप है कि बाद में पता चला कि जिस जमीन को दिखाया गया था, वह किसी और की है।

जब वह पैसे वापस मांगने गईं तो आरोपी महिला गाली-गलौज करने लगी और विवाद पर उतारू हो गई। मीना ने बताया कि 23 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे आरोपी कौशल्या, उसके बेटे और बहू ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं।