चौक बाजार। कोतवाली थाना क्षेत्र में चिऊरहा के पास पोल से टकराने पर बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घना कोहरा होने के कारण उसे सामने का खंभा दिखाई नहीं दिया।
जानकारी के अनुसार, चौक थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी मुन्ना गौतम बाइक से रिश्तेदार के घर जन्मदिन समारोह में शामिल होकर शनिवार देर रात घर लौट रहा था।
कोतवाली क्षेत्र के चिउरहा एसएसबी कैंप के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुन्ना गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पीछे बैठे मोनू को मामूली चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मुन्ना गौतम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।